PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के द्वारका में समुद्र में गहरे पानी के अंदर गए और भगवान श्रीकृष्ण की नगरी के दर्शन किए थे इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा था. उन्होने इसे ड्रामा बताते हुए कहा कि "पीएम मोदी कभी पाकिस्तान की बात करते हैं तो कभी समुद्र के अंदर जाकर नाटक करते हैं. दरअसल वो डरते हैं"
राहुल के बयान का पीएम मोदी ने यूपी के इटावा में जवाब दिया. उन्होने कहा कि "भगवान कृष्ण की आराधना करने में भी उन्होने ड्रामा नजर आता है". इस दौरान बगैर नाम लिये अखिलेश यादव को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "खुद को यदुवंशी कहने वाले इनके समर्थक हैं"
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के जनेऊ पहनने पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... पांच साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था। कांग्रेस के शहज़ादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था लेकिन इस बार मंदिर के दर्शन बंद... इतना ही नहीं 500 साल बाद एक ऐतिहासिक पल आया पूरा देश भव्य राम मंदिर बनने के खुश हुआ लेकिन इन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकरा दिया..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "75 साल पहले जब देश के विद्वान लोग संविधान बना रहे थे तब संविधान निर्माताओं ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा... लेकिन अब सपा, कांग्रेस यह सारी पार्टी SC-ST-OBC का आरक्षण छिनकर उसे धर्म के आधार पर बांटना चाहती है। इन्होंने कर्नाटक में रातों रात मुस्लिम जातियों को OBC घोषित कर दिया। फतवा निकाला कि कर्नाटक में जितने मुसलमान हैं सभी OBC हैं..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... शाही परिवार का वारिस ही मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री बनें, यह कुप्रथा को इस चायवाले ने तोड़ दी है..."