पीएम मोदी ने तीसरे चरण की वोटिंग के बीच वोटर्स से अपील की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं, आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी.
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने भी वोटर्स से अपील करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, आपका एक वोट किसानों को सम्मान, हर परिवार को घर, गैस और पानी जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर उन्हें बीमारी में मुफ़्त इलाज देने वाली सरकार चुनने का काम करेगा... एक ऐसी मज़बूत सरकार के लिए मतदान करें, जो सांस्कृतिक विरासतों के पुनरुद्धार के साथ साथ देश की सुरक्षा भी सुनिश्चित करे.
Phase 3 Voting: तीसरे चरण की वोटिंग के लिए देश तैयार, पोलिंग सेटर्स पर ऐसे पूरी की गईं सभी तैयारियां