प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "घमंडिया अलायंस के पास न कोई विजन है, न कोई विश्वास है... ये लोग जब वोट मांगने जाते हैं, तो भी नीतीश जी के कामों पर वोट मांगते हैं, ये लोग क्यों नीतीश जी और केंद्र सरकार के कामों का क्रेडिट खाते हैं, वो पूरा बिहार जानता है... RJD ने भी इतने सालों तक राज किया है लेकिन इनकी हिम्मत नहीं है कि अपनी सरकारों ने क्या काम किए, उसकी चर्चा कर लें." पीएम मोदी ने कहा, "बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा RJD है, बिहार में भ्रष्टाचार का दूसकरा नाम RJD है...RJD ने बिहार को केवल 2 ही चीजें दी हैं, जंगल राज और भ्रष्टाचार."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जो लोग कभी भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, वो आज राम मंदिर पर कैसी-कैसी भाषाएं बोल रहे हैं। एक समुदाय के तुष्टिकरण के लिए इन लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया... ये हमारे देश के संस्कार नहीं हैं, इस गठबंधन के एक नेता कांग्रेस के युवराज खुलेआम कहते हैं कि वे हिंदु धर्म की शक्ति का विनाश कर देंगे."
Lok Sabha Election: 'बीजेपी ने ठेके देनेवालों से ही 80%...', कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का वार