PM Modi Road Show: फूल, माला, BJP के झंडे, मोदी की तख्तियां और पार्टी की टोपी पहने हजारों BJP समर्थकों ने प्रधानमंत्री का दिल खोलकर स्वागत किया. ये तस्वीरें हैं केरल के पलक्कड़ की. पीएम मोदी ने यहां रोड शो भी किया. लगभग एक किलोमीटर के रोड शो के दौरान हजारों लोग रास्ते के दोनों साइड खड़े थे. जैसे-जैसे पीएम मोदी का काफिला आगे बढ़ा, वैसे-वैसे दोनो ओर लोगों ने 'मोदी-मोदी', 'भारत माता की जय' और 'मोदीजी स्वागतम' के नारे लगाए. वहां इकट्ठा हुए लोगों ने मोदी पर फूलों की बारिश भी की.
पिछले तीन महीने में पांच यात्रा
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सभी उम्र के लोग मौजूद थे और रोड शो के रास्ते में उत्सव जैसा माहौल बन गया. कई लोगों ने ठान लिया था कि वह पीएम मोदी को देखे बिना अपने घर नहीं जाएंगे. तीन महीने के अंदर मोदी की राज्य की ये पांचवीं यात्रा है. वो पहले ही जनवरी में दो बार राज्य का दौरा कर चुके हैं, एक बार फरवरी में और फिर 15 मार्च को भी राज्य के दौरे पर थे.
बता दें कि तीन महीने के अंदर पीएम मोदी की केरल में ये पांचवीं यात्रा है. मतलब साफ है कि दक्षिण में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के इरादे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: Shahi Eiddgah Masjid: कृष्ण जन्मभूमि विवाद में मुस्लिम पक्ष को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की ये मांग