Varanasi Lok Sabha सीट से पीएम मोदी ने लगाई हैट्रिक, रुझानों में थे पीछे

Updated : Jun 04, 2024 22:03
|
Editorji News Desk

यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट इस चुनाव की सबसे चर्चित सीट है, पीएम मोदी ने ये लोकसभा सीट जीत कर हैट्रिक लगा दी है.हालाकिं पीएम मोदी की जीत तो हुई है लेकिन जीत का अंतर बहुत काम रह गया है. पीएम मोदी का मुक़ाबला कांग्रेस गठबंधन से अजय राय और बसपा से अतहर जमाल लारी से था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  6 लाख 12 हजार 970 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 4 लाख 60 हजार 457 वोट मिले हैं. पीएम मोदी ने वाराणसी सीट पर 1 लाख 52 हजार 513 वोट से जीत दर्ज की है.
किसे कितने वोट मिले?

दल             प्रत्याशी                 वोट
बीजेपी    नरेंद्र मोदी                  612970 (जीत)
कांग्रेस    अजय राय                   460457
बसपा    अतहर जमाल लारी    33766

पीएम मोदी इससे पहले साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर संसद पहुंचे थे. नरेंद्र मोदी लगातार एक ही सीट से जीतने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी के नाम दर्ज है. नेहरू तीन बार फूलपुर सीट से सांसद चुने गए, जबकि अटल बिहारी ने लखनऊ सीट से पांच बार जीत दर्ज की थी.

अजय राय ने उठाए सवाल

वहीं, पीएम मोदी की जीत पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कहा, "3 घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी पीछे चल रहे थे. 1.5 लाख वोटों से जीतने में पसीने छूट गए। रायबरेली से राहुल गांधी 4 लाख वोटों से जीत रहे हैं. ये साबित करता है कि राहुल गांधी की हिन्दुस्तान में लोकप्रियता मोदी से बहुत ज्यादा है."

2014 और 2019 के आंकड़े

बता दें कि साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी ने वाराणसी से जबरदस्त जीत हासिल की थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अजय राय तीसरे स्थान पर रहे थे. वहीं, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल 20.30 प्रतिशत वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे थे. पीएम मोदी ने तब 3.70 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें; Hot Seats पर कई बड़े VIP हारे, देखें चौंकाने वाले रिजल्ट

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वाराणसी लोकसभा सीट पर आखिरी यानी सातवें चरण में मतदान हुआ था। आज (मंगलवार को) मतगणना में इस सीट से शुरुआती रुझानों में नरेंद्र मोदी पीछे चल रहे थे.हालांकि बाद में वह कांग्रेस प्रत्याशी को पछाड़ते हुए डेढ़ लाख से अधिक वोटों से इस सीट पर विजयी हुई.

Varansi

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा