PM Modi: लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी के बिहार दौरे पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग उम्मीद लग रखें थे कि बिहार की जनता को कुछ तोहफा देंगे... 10 साल उन्होंने बिहार के लिए क्या किया...
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इंतजार कर रहे थे कि पीएम विशेष दर्जा के बारे में बोलेंगे...विशेष पैकेज पर बोलेंगे...पीएम भूल गये है उन वादों को जो उन्होंने किया था... घोषणापत्र में बिहार की जनता के लिए कुछ नहीं है...
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी सिर्फ हमें गाली देंगे. अगर काम किया होता तो काम का ज़िक्र करते..." मोदी जी ने पूरे देश को सिर्फ चार चीजें दी है...बेरोजगारी, मंहगाई, गरीबी और जुमला.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: RJD पर पीएम मोदी का वार, बोले- दिया सिर्फ जंगल राज और भ्रष्टाचार
बिहार दौरे में पीएम मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार नजारा नहीं आएं. इसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सूचना मिली है कि भाजपा के लोगों ने मना कर रखा है कि उन्हें प्रधानमंत्री के साथ मंच पर नहीं बैठना है.
इसके अलावा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार में जनसभा से पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर राज्य के लोगों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया और सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी विशेष राज्य का दर्जा देने के अपने वादे को क्यों भूल गए.
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उनकी सरकार हर साल कोसी नदी में बाढ़ के कारण राज्य में होने वाली तबाही की ओर कब ध्यान देगी.
रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'आज प्रधानमंत्री बिहार में हैं. उनसे आज के हमारे सवाल हैं. प्रधानमंत्री ने अपने वादे के अनुसार बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा क्यों नहीं दिया? कोसी नदी से बाढ़ के रूप में हर साल आने वाली तबाही पर मोदी सरकार कब ध्यान देगी? प्रधानमंत्री ने जिन हवाईअड्डों का वादा किया था, उनका क्या हुआ?'