देश में लोकसभा चुनाव के लिए 5 चरण की वोटिंग हो चुकी है.जैसे जैसे चुनाव अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं.अब पीएम मोदी ने INDIA गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि "4 जून को यूपी जनता इनको नींद से जगाने वाली है तब ये ठीकरा EVM पर फोड़ेंगे.इंडी गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं. हमारा देश 500 वर्षों से राम मंदिर की प्रतीक्षा कर रहा था, लेकिन ये इंडी वालों को राम मंदिर और राम से परेशानी है".
पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने पलटवार कर कहा है की, "...स्पष्ट और निर्णायक जनादेश, जो जमीनी स्तर पर हकीकत है... 2019 में जिन राज्यों में कांग्रेस का सफाया हुआ था आज वहां लोग भारी मात्रा में वोट देने आ रहे हैं.... लोगों में बहुत नाराजगी है... हमारा संविधान खतरे में है... क्योंकि पीएम मोदी, भाजपा आरक्षण विरोधी हैं. लोग जान चुके हैं.