प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज की वोटिंग से पहले NDA के सभी उम्मीदवारों को चिट्ठी लिखी है. PM मोदी ने सभी कैंडिडेट्स को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के वोटर्स तक मैसेज पहुंचाने को कहा है. इस लेटर में लिखा है कि ये चुनाव देश के वर्तमान को उज्ज्वल भविष्य से जोड़ने का मौका है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक PM मोदी की दो चिट्ठियों को बीजेपी सूत्रों ने शेयर किया है. एक लेटर तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष और कोयंबटूर से उम्मीदवार के. अन्नामलाई को अंग्रेजी में लिखा गया है तो वहीं दूसरा लेटर पौड़ी गढ़वाल से उम्मीदवार अनिल बलूनी को हिंदी में लिखा गया है. बता दें कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले फेज के लिए वोट डाले जाएंगे.
Delhi Crime: त्रिलोकपुरी में तीन युवकों को पर चाकू से वार, एक की मौत...पुलिस ने जताई ये आशंका