General Election 2024: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच यहां से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. दरअसल, मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने आत्महत्या कर ली. मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद का है.
पुलिस ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे ड्यूटी पर तैनात मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल के एक जवान ने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. गरियाबंद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां आम चुनाव के दूसरे चरण में मतदान चल रहा है.