Lok Sabha Elections 2024: देश में इस वक़्त लोकसभा चुनाव का जोर है.पीएम मोदी और बीजेपी शुरुआत से ही 370 और 400 पार का दावा कर ही रही है. NDTV ने पॉलिटिकल रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से चुनावों के नतीजों को लेकर बातचीत की है.
प्रशांत किशोर ने दावा किया है मोदी सरकार सत्ता में वापसी करेगी. उनके मुताबिक देश में मोदी विरोध लहर देखने को नहीं मिल रही है. प्रशांत ने कहा कि 'मोदी के नाम पर बीजेपी इस चुनाव को जीतने जा रही है'.
पीके के मुताबिक 400 पार और 370 का नारा बस बीजेपी(BJP) का चुनावी गेम है. विपक्ष इसको समझ नहीं पाया और बुरी तरह उलझ कर रह गया. उनका कहना है कि एनडीए साल 2019 की तरह 303 के स्कोर पर या फिर उससे भी अच्छे नंबरों के साथ पास हो जाएगी.
पीके का कहना है कि पूर्व और दक्षिण में, जहां करीब 225 सीटें हैं. वर्तमान में बीजेपी के पास इन राज्यों में 50 से कम सीटें हैं. पहले भले ही बीजेपी का प्रदर्शन इन जगहों पर अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन इस चुनाव ओडिशा, तेलंगाना, बिहार, आंध्र, बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल जैसे दक्षिण-पूर्वी राज्यों में बीजेपी की सीटें घटने की बजाय बढ़ेंगी. यहां पर पार्टी कुल सीटों में 15-20 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.