RJD नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर पर भाजपा का ‘‘एजेंट’’ होने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा, "एक सुनियोजित रणनीति के तहत भाजपा उनसे इंटरव्यू दिलवा कर अपने पक्ष में बातें करने का निर्देश दे रही है." पटना में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया, ‘‘प्रशांत किशोर भाजपा के एजेंट हैं, अब भाजपा जब हारने लगी है तो उनसे बुलवाना शुरू कर दिया.’’
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘प्रशांत किशोर के बारे में मेरे चाचा (जदयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) ने ही कहा था कि अमित शाह के कहने पर उनको पार्टी (जदयू) में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था. आज तक उसका खंडन न तो अमित शाह ने किया और ना प्रशांत किशोर ने किया है.’’
किशोर पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा, ‘‘वह तो शुरू से ही भाजपा के पाले में रहे हैं.उनकी कही बातों की कोई विश्वसनीयता नहीं है.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘प्रशांत किशोर भाजपा की विचारधारा को मानते हैं और एक रणनीति के तहत भाजपा इनका दौरा करवा रही है और उनकी आर्थिक मदद कर रही है. हमें पता है कि कहां से वित्तीय मदद मिल रही है.’’ बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की थी.
Lok Sabha Elections: PM मोदी की वोटर्स से अपील, X पर जो पोस्ट किया उसे आप भी देख लीजिए