PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की. वह 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे.
पीएम मोदी उसी ध्यान मंडपम में दिन-रात ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानन्द ने ध्यान किया था. पीएम मोदी की कन्याकुमारी यात्रा से पहले, इस प्रतिष्ठित स्थान से उनकी 33 साल पुरानी तस्वीरें गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आईं और लोगों में चर्चा का विषय बन गईं.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें 11 दिसंबर 1991 में आयोजित एकता यात्रा की हैं जो कन्याकुमारी में प्रतिष्ठित विवेकानंद रॉक मेमोरियल से शुरू हुई थी और कश्मीर में समाप्त हुई थी.
वायरल तस्वीरों में नरेंद्र मोदी और पार्टी के सीनियर नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 'एकता यात्रियों' को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते देखा जा सकता है.
ये भी देखे : 'वोट पाने के लिए प्रधानमंत्री ने मेरे स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है: Naveen Patnaik