Priyanka Gandhi On Amethi : अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पछाड़ने पर कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल की खूब तारीफ हो रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी X पोस्ट में लिखा, 'किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे. आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !'
बता दें कि, लोकसभा चुनाव में हॉट सीट मानी जाने वाली अमेठी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां कांग्रेस के किशोरी लाल ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पछाड़ दिया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, किशोरी लाल स्मृति ईरानी से 90 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Indore में ‘लखपति’ बना ‘NOTA’, इसी सीट पर कांग्रेस ने नाम लिया था वापस, जानें कैसे हुआ उलटफेर?