केरल के वायनाड में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा के बड़े नेताओं पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा के बड़े नेताओं के व्यवहार से यह लग रहा है कि चुनाव उनके पक्ष में नहीं जा रहा है...वो बौखलाए हुए हैं...अगर 10 सालों में इन्होंने जनता के लिए कुछ किया होता...तो मंच पर आकर यह चर्चा नहीं होती जो आजकल हो रही है."
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "रोज नया मुद्दा उठा रहे हैं, जिससे जनता का कोई ताल्लुक नहीं है...लोगों को गुमराह और डराने की कोशिश की जा रही है...मुझे लग रहा है कि पहले चरण के मतदान के बाद इनको लग रहा है कि रूझान इनके पक्ष में नहीं जा रहा है." बता दें कि राहुल गांधी की 2019 की हार और वायनाड की सेफ सीट साफ संकेत देते हैं कि आलाकमान रॉबर्ट वाड्रा पर अमेठी सीट पर दांव खेल सकती है.
Owaisi Slams PM Modi: 'PM मोदी की एक ही गारंटी है- मुसलमानों से नफरत की', असदुद्दीन ओवैसी का वार