देश में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है, इसी बीच सियासी रण में नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इस बीच प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया प्रियंका गांधी ने कहा कि "पीएम मोदी को हमारा मैनिफेस्टो पसंद नहीं है, क्योंकि हमारे मैनिफेस्टो में सिर्फ काम की बात है, प्रियंका ने कहा "हम महिलाओं के लिए क्या करने जा रहे हैं,नौजवानों के लिए क्या करने जा रहे हैं, महंगाई कैसे कम करेंगे, हम कैसे देश की संपति देश के हाथों में डालेंगे इन सब की बात कर रहे हैं." प्रियंका ने कहा कि इसलिए पीएम मोदी हमारे मैनिफेस्टो पर अजीब-अजीब सी बातें कर रहे हैं, कि हम जाकर भैंस चुरा लेंगे लोगों की, लोगों के गहने घर में ढूढेंगे, अजीब-अजीब सी बातें कर रहे हैं.
प्रियंका ने आगे कहा कि 'ये खुद बात बना भी रहे हैं और मीडिया में उछलवा भी रहे हैं'.आपको बता दें की देश में तीसरे चरण कि वोटिंग मंगलवार को पूरी हो चुकी है और बाकि 4 चरणों कि वोटिंग अभी बाकि है. चुनावों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.