देश में लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में हैं.1 जून को सातंवे चरण की वोटिंग है और इसकी के चुनाव समाप्त हो जाएंगे लेकिन जैसे जैसे देश में चुनाव समाप्ति की ओर बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं के बीच तीखे वार-पलटवार देखने को मिल रहे हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोटबैंक जरूरी है. उसे आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना-देना नहीं है. जहां-जहां ये लोग सत्ता में आए, आदिवासी समाज और संस्कृति खतरे में पड़ गई. आदिवासियों के खिलाफ इनके हथियार हैं - नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टीकरण."
ये भी पढ़ें: PM मोदी 30 मई को जाएंगे कन्याकुमारी, एक जून की शाम तक करेंगे मेडिडेशन
पीएम मोदी के इस बयान पर प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए कहा है कि "राजनीतिक दल, राजनीतिक गठबंधन, राजनीतिक चुनाव है तो राजनीति नहीं करेंगे तो और क्या करेंगे...." 'कांग्रेस अल्पसंख्यक वर्ग के बहुत बड़े दुश्मन हैं' के सवाल पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "वह (पीएम मोदी) पहले मन बना ले कि उनकी धारणा क्या है?"