Punjab Farmer Death: बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक किसान की गई जान, पुलिस पर लगा आरोप

Updated : May 05, 2024 11:03
|
Editorji News Desk

Punjab Farmer Death: पंजाब की पटियाला लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार परनीत कौर (Preneet Kaur) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि राजपुरा के पास सिहरा गांव में किसानों का प्रदर्शन चल रहा था. इसी दौरान सुरिंदर पाल सिंह नाम के किसान जमीन पर गिर गए थे. जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि प्रदर्शनकारी किसानों ने आरोप लगाया है कि सुरक्षाकर्मियों के धक्का देने से सुरिंदर पाल सिंह जमीन पर गिरे. वहीं

परनीत कौर की टीम ने जारी किया वीडियो
वहीं BJP उम्मीदवार परनीत कौर की टीम ने एक वीडियो भी जारी की है. इस वीडियो में प्रदर्शन के दौरान किसान को जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है. किसानों ने काले झंडे लेकर परनीत कौर के खिलाफ प्रदर्शन किया था और उन्होंने कौर के वाहन को रोक दिया था. इस दौरान पुलिसकर्मी उनसे गाड़ी न रोकने का आग्रह कर रहे थे. किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि घटना के बाद सुरिंदर पाल सिंह को राजपुरा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवारों और नेताओं को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.  

भाजपा प्रत्याशी ने जताया दुख
हालांकि BJP उम्मीदवार परनीत कौर ने किसान की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि 'किसान सुरिंदर पाल सिंह के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है.' उन्होंने आश्वासन दिया कि वो और उनका परिवार आखिरी सांस तक उनके साथ खड़ा रहेगा.

किसान नेता ने की ये मांग
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मृतक किसान के परिवार के सदस्य को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की. किसान नेता ने कहा कि, 'इस मामले में जब तक केस दर्ज नहीं होगा, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.'

ये भी पढ़ें: Terror Attack: पुंछ के शहीद को नमन...राहुल गांधी, खरगे, प्रियंका, हिमंता समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

preneet kaur

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा