Punjab Farmer Death: पंजाब की पटियाला लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार परनीत कौर (Preneet Kaur) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि राजपुरा के पास सिहरा गांव में किसानों का प्रदर्शन चल रहा था. इसी दौरान सुरिंदर पाल सिंह नाम के किसान जमीन पर गिर गए थे. जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि प्रदर्शनकारी किसानों ने आरोप लगाया है कि सुरक्षाकर्मियों के धक्का देने से सुरिंदर पाल सिंह जमीन पर गिरे. वहीं
परनीत कौर की टीम ने जारी किया वीडियो
वहीं BJP उम्मीदवार परनीत कौर की टीम ने एक वीडियो भी जारी की है. इस वीडियो में प्रदर्शन के दौरान किसान को जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है. किसानों ने काले झंडे लेकर परनीत कौर के खिलाफ प्रदर्शन किया था और उन्होंने कौर के वाहन को रोक दिया था. इस दौरान पुलिसकर्मी उनसे गाड़ी न रोकने का आग्रह कर रहे थे. किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि घटना के बाद सुरिंदर पाल सिंह को राजपुरा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवारों और नेताओं को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
भाजपा प्रत्याशी ने जताया दुख
हालांकि BJP उम्मीदवार परनीत कौर ने किसान की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि 'किसान सुरिंदर पाल सिंह के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है.' उन्होंने आश्वासन दिया कि वो और उनका परिवार आखिरी सांस तक उनके साथ खड़ा रहेगा.
किसान नेता ने की ये मांग
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मृतक किसान के परिवार के सदस्य को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की. किसान नेता ने कहा कि, 'इस मामले में जब तक केस दर्ज नहीं होगा, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.'
ये भी पढ़ें: Terror Attack: पुंछ के शहीद को नमन...राहुल गांधी, खरगे, प्रियंका, हिमंता समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि