Lok Sabha Elections के रिजल्ट से पहले आए EXIT Polls पर अब नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. हर नेता के अपने अलग दावे हैं. इसी कड़ी में अब उत्तराखंड के सीएम और पूर्व सीएम भी अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा ठोक रहे हैं.
EXIT Poll पर उत्तराखंड के CM ने क्या कहा ?
EXIT Poll पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'सभी एग्जिट पोल में भाजपा-NDA को बहुमत दिखाया गया है...ये आंकड़े चार जून को और आगे बढ़ेगा...ये प्रधानमंत्री की नीति और नियत की जीत है.'
हरीश रावत EXIT Poll पर क्या बोले ?
EXIT Polls पर कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत ने कहा, 'ये सब एक बनाई हुई योजना के तहत हो रहा है और हम इस तरीके के किसी भी प्रयास को खारिज करते हैं. 4 जून को हम मतगणना में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे...लोगों में बदलाव की चर्चा है. लोग संविधान, लोकतंत्र बचाने के लिए आगे आ रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: एक EXIT Poll में विपक्ष की बल्ले-बल्ले...देश में बनती दिखाई INDIA गठबंधन की सरकार!