मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. खबर है कि 27 अप्रैल को राहुल गांधी अमेठी जाएंगे और 1 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. राहुल गांधी के वायनाड में वोटिंग के बाद अमेठी जाने की बात कही जा रही है.
इन खबरों के बाद रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी से चुनाव लड़ने के कयासों पर विराम लगा है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने अमठी से जीत हासिल की थी और इस बार भी बीजेपी आलाकमान ने उन पर ही दांव खेला है.
अमेठी से उम्मीदवार और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा था. स्मृति ईरानी ने कहा, "...एक बात चिंता की है कि राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं, लेकिन उनके जीजाजी को जगदीशपुर का पता है... जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है, अगर उनके जीजाजी को जगदीशपुर पता है तो हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति को अब अपनी संपत्ति के कागजात छुपाने की जरूरत है."
JDU Leader Shot Dead: बिहार में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने की ये मांग