लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. शनिवार 1 जून को सांतवें और आखिरी चरण का मतदान होना है. इस बीच मतदान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को 'बब्बर शेर' कहा है.
राहुल ने कहा कि 'आज प्रचार के आखिरी दिन मैं देश की महान जनता को प्रणाम करते हुए कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं से विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि INDIA की सरकार बनने जा रही है. मैं गठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं जो देश के संविधान और संस्थाओं को बचाने के लिए बिना झुके खड़े रहे.
हम जनता से जुड़े हुए वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ने में सफल रहे और प्रधानमंत्री के बार- बार भटकाने के प्रयास के बावजूद किसानों, मज़दूरों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की आवाज़ उठाई. हम ने मिलकर वैकल्पिक विज़न के रूप में हर वर्ग का जीवन बदलने वाली क्रांतिकारी गारंटियां देश के सामने रखीं और अपना संदेश कोने कोने तक पहुंचाया. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अंतिम समय तक पोलिंग बूथ्स और स्ट्रांग रूम्स पर नज़र जमाए रखें. INDIA जीतने जा रहा है'