सड़कों पर जनसैलाब, हाथों में पोस्टर, सिर पर टोपी और नारेबाजी... ये नजारा कांग्रेस सांसद राहुल के नामांकन दाखिल करने से पहले दिखा. लोकसभा चुनाव के लिए केरल के वायनाड से नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल गांधी ने रोड शो किया जिसमें प्रियंका गांधी समेत, कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान राहुल और प्रियंका ने हाथ हिलाकर लोगों को अभिवादन स्वीकार किया.
रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने जनता को संबोधित किया. राहुल ने कहा कि आपदा में जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया, जिनका घर बिखर गया और संपत्ति बर्बाद हुई उसका मुझे गहरा दुख हुआ है.
वायनाड में नामाकंन से पहले राहुल गांधी ने वहां की जनता की जमकर तारीफ की. सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि "आपका संसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है.