Rahul Gandhi in Raebareli: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बीजेपी लगातार सवाल उठाती रही है. लेकिन अब राहुल गांधी ने खुद बताया है कि वो रायबरेली से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं.
रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बताया, 'कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था...मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी...मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं.'
Lok Sabha Election Live Updates: प्रियंका गांधी ने रायबरेली में शुरू किया डूर-डूर प्रचार अभियान
रायबरेली से 100 साल पुराना रिश्ता- राहुल
राहुल ने कहा कि, 'रायबरेली से हमारे परिवार का रिश्ता 100 साल पुराना है. ये चुनाव इतिहास का पहला चुनाव है जिसमें संविधान की रक्षा की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है।
भाजपा और आरएसएस संविधान की किताब फाड़ डालेंगे और गरीबों के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे. प्रधानमंत्री और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि ये अडानी और अंबानी की सरकार बनाने जा रहे हैं, इन दो लोगों के लिए ही संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है.'
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: चौथे चरण के मतदान के बीच सोनिया गांधी ने जनता से की खास अपील