Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने चुनावी हलफनामे में 20 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित की है. वायनाड से नामांकन के दौरान उन्होने जो हलफनामा दायर किया है उससे पता चलता है कि राहुल गांधी के पास 9,24,59,264 रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें करीब 90% (8,16,94,091 रुपये) म्यूचुअल फंड और स्टॉक में निवेश के कारण हैं. हलफनामा में कहा गया है कि शेयर बाजार में उन्होंने 4.30 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है. इसके अलावा उनके निवेश पोर्टफोलियो में 5 म्यूचुअल फंड स्कीम भी शामिल हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में उनका निवेश 15.21 लाख रुपये का है
राहुल गांधी के स्टॉक पोर्टफोलियो का सबसे अधिक पैसा पीडीलाइट इंडस्ट्रीज में लगा है. उनके पास इसके 1474 शेयर्स है जिनका मूल्य 42,27,432 रुपये है. उनके पास बजाज फाइनेंस के 551 स्टॉक्स हैं जिनकी कीमत 35,89,407 रुपये है इसके अलावा आईटीसी. नेसले इंडिया, एलटीआई माइंडट्री, टीसीएस, टाइटेन कंपनी लिमिटेड, ट्यूब इंवेस्टमेंट, ब्रिटानिया इंडिया समेत कई स्ट्रॉक शामिल हैं.
राहुल गांधी के 5 पसंदीदा म्युचु्अल फंड में एचडीएफसी स्मॉल कैप रेगुलर (ग्रोथ) प्रमुख रूप से शामिल है जिसका बाजार मूल्य 1.23 करोड़ है. इसके अलावा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल रेगुलर सेविंग्स (ग्रोथ) में भी निवेश है जिसका मार्केट वैल्यू 1.02 करोड़ रुपये है. पीपीएफएएस एफसीएफ डी ग्रोथ में उनके निवेश का बाजार मूल्य 19.76 लाख रुपये है. एचडीएफसी एमसीओपी डीपी जीआर में उनके निवेश का मार्केट वैल्यू 19.58 लाख रुपये है. इसके अलावा ICICI Prudential Equity & Debt Fund में उनके निवेश का बाजार मूल्य 19.03 लाख रुपये है.
Congress Manifesto: अग्निपथ भर्ती योजना खत्म करेंगे, पुरानी व्यवस्था पर लौटेंगे- कांग्रेस