कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली से नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं. राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, रॉबर्ट्र वाड्रा और अशोक गहलोत भी मौजूद हैं. राहुल गांधी को पार्टी ने रायबरेली से उम्मीदवार बनाया है जबकि अमेठी से केएल शर्मा पर दांव खेला है.
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा की उम्मीदवारी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "बहुत अच्छा चुनाव(उम्मीदवार का) है। के.एल. शर्मा बहुत समय से अमेठी को संभाल रहे हैं... अमेठी के हर गांव और हर गली को वे जानते हैं..."
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली से और किशोरी लाल शर्मा अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की.