'अग्निवीर योजना को हम खत्म कर देंगे.' ये दावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार के भागलपुर में किया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे. हिन्दुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए. शहीद का दर्ज़ा सबको मिले, पेंशन सबको मिले, कैंटीन सबको मिले...GST को हम बदलेंगे. एक टैक्स होगा, कम से कम टैक्स होगा. आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन हम दोगुना करेंगे.'
संविधान-लोकतंत्र बचाने का चुनाव- राहुल गांधी
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा, 'ये चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव. BJP के लोग संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश हो रही है. 'INDIA' गठबंधन लोकतंत्र और संविधान को बचाने की कोशिश कर रहा है. देश में 70 करोड़ लोग ऐसे जिनकी आमदनी 100 रु से कम है. अंबानी-अडाणी को देश का पूरा धन दिया जाता है.'
ये भी पढ़ें: Congress के 'शहजादे' जैसे अमेठी से भागे, वैसे वायनाड भी छोड़ेंगे- PM Modi