लोकसभा चुनावों के नतीजों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "मोदी जी गए तो अडानी जी गए".इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा जब कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज किया गया तब से मेरे दिमाग में था कि हिंदुस्तान की जनता एक साथ खड़े होकर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि 'हिंदुस्तान के संविधान को बचाने का काम देश के सबसे गरीब लोगों ने किया है'."
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में मोदी जी ने जो झूठ फैलाया जनता ने उसे समझ लिया.राहुल गांधी की दोनों यात्राएं भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान करोड़ों लोगों से मिलना, उनकी समस्याओं को सुनना और उन समस्याओं का हल ढूंढना ही हमारी कैंपेन का आधार बना."