Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली के वोटिंग के दिन 20 मई को अपने बिजी शेड्यूल को छोड़कर सुबह से शाम तक लोगों के बीच रहे. वह बछरावां के बूथों से होते हुए हरचंदपुर विधानसभा पहुंचे और मतदाताओं से बातचीत की. इस दौरान राहुल गांधी से लोग शिकायत करते भी नजर आए.
राहुल गांधी रायबरेली में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत की और मतदान केन्द्र पर मौजूद कांग्रेस के पोलिंग बूथ एजेंटों से भी मिले.
रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के खराखव गांव में कुछ लोगों ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी से शिकायत की उनका कहना था कि कुछ लोग उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहे हैं और कांग्रेस के समर्थकों को परेशान किया जा रहा है. यह खबर मिलते ही राहुल गांधी वहां पहुंचे और लोगों से बातचीत की. इस दौरान एक पोलिंग बूथ पर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी हुई और 'राहुल गांधी वापस जाओ' और 'जय श्रीराम' के नारे लगे
रायबरेली में दर्जनों पोलिंग बूथ का राहुल गांधी ने निरीक्षण किया. इस दौरान राहुल गांधी ने वोटरों से भी बातचीत की. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, "रायबरेली में सम्मानित मतदाताओं के बीच पहुंचे जननायक. ये लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है. हम साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे."