Amit Shah on Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी रायबरेली से भी हारेंगे...उनकी रायबरेली (Raebareli) से बड़ी हार होगी.' ये दावा किया है खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की हॉट सीट रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल किया तो राजनीतिक माहौल गरमा गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी के नामांकन पर तंज कसा. अमित शाह ने कहा, 'सोनिया जी ने 20 बार लॉन्च किया फिर भी राहुल बाबा लॉन्च नहीं हो पा रहे. वे रायबरेली से भी हारेंगे.'
राहुल गांधी ने किया है नामांकन
राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. राहुल गांधी के नामांकन के दौरान सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेता मौजूद रहे. इसे कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. रायबरेली में 20 मई को वोटिंग होनी है. बताया जा रहा है कि 6 मई से चुनाव तक प्रियंका गांधी रायबरेली में ही रहेंगी.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Files Nomination: राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन भरा, कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन