राहुल गांधी ने बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार केंद्र की मोदी सरकार की अग्निवीर योजना पर कटाक्ष किया है. राहुल गांधी ने कहा, "अग्निवीर योजना परअग्निवीर में इन्होंने हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूर बनाया है.हम अग्निवीर को रद्द करेंगे और पहले जो व्यवस्था थी वो लागू करेंगे.हिन्दुस्तान का हर युवा जानता है कि अग्निवीर का मतलब हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूर बनाना है."
शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अग्निवीर योजना पर भी बयान दिया. शाह ने कहा कि "राहुल गांधी के राजनीति में आने के बाद इस देश की राजनीति बदल गई है. पहले राजनीतिक दल वास्तविक मुद्दों को लोगों के सामने घुमाते थे लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया. राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने झूठी बातों को मुद्दा बनाने की परंपरा शुरू की है".
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal: तीस हजारी कोर्ट में रोने लगीं स्वाति मालीवाल, वकील ने लगाए ये आरोप
अमित शाह ने कहा कि इसका सबसे अच्छा उदाहरण अग्निवीर योजना है. पूरे देश में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि 4 साल बाद 75% अग्निवीरों को भविष्यहीन कर दिया जाएगा और उनका जीवन बर्बाद हो जाएगा. जबकि योजना यह है कि यदि 100 लोग अग्निवीर बन जाते हैं, तो उनमें से 25% को सेना में स्थायी रूप से तैनात किया जाएगा। शेष 75% के लिए, भाजपा ने नियम बनाए हैं उनके राज्य पुलिस बल में 10-20% आरक्षण दिया गया है.