Rajnath Vs Tejashwi: लोकसभा चुनाव में आपने नरेंद्र मोदी और तेजस्वी यादव के बीच वार-पलटवार देखा होगा. राहुल और अमित शाह में देखा होगा. लेकिन राजनाथ सिंह और तेजस्वी यादव में आर-पार नहीं देखा होगा. आज हम बताते हैं कि बिहार और लालटेन के मुद्दे पर दोनों नेताओं ने एक दूसरे की पार्टी पर क्या-क्या आरोप लगाए.
बिहार के काराकाट में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'RJD की हवा निकलती जा रही है. अब इन लोगों ने कांग्रेस के साथ गठबंधन बना लिया है. RJD के बारे में मैं केवल एक बात कहूंगा कि लालटेन कितनी रौशनी देगा? लालटेन ज्यादा से ज्यादा एक कमरे में रौशनी दे सकता है इससे ज्यादा लालटेन की ताकत नहीं है. लालटेन की हालत ये हो गई है कि लालटेन का तेल अब समाप्त हो रहा है. जब लालटेन का तेल खत्म होने लगता है तब बत्ती भभकने लगती है मतलब अब लालटेन बुझने वाली है. यही हाल RJD के लालटेन का है। कांग्रेस की हालत तो ये हो गई है कि 10 साल बाद आप घर के बच्चे से अगर पूछेंगे कि कांग्रेस तो कहेगा कौन कांग्रेस? जैसे धरती से डायनासोर लुप्त हो गया है वैसे ही भारत की राजनीति से कांग्रेस 10 साल बाद लुप्त हो जाएगी.'
वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'हमने इनको 40 में से 39 सांसद दिया. गुजरात से ज्यादा सांसद दिया लेकिन सबकुछ गुजरात को मिलेगा और बिहार को ठेंगा मिलेगा. ऐसा नहीं होगा इसलिए इस बार बिहार की जनता इन लोगों को सबक सिखाएगी.'
ये भी पढ़ें: Lok Sabha चुनाव में हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों ने की करोड़ों की कमाई, डिमांड के कारण चार्टरिंग दरें 50% तक बढ़ी