Lok Sabha Elections: देश में लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में हैं.1 जून को सातंवे चरण की वोटिंग है और इसकी के चुनाव समाप्त हो जाएंगे लेकिन जैसे जैसे देश में चुनाव समाप्ति की ओर बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं के बीच तीखे वार-पलटवार देखने को मिल रहे हैं.अब RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि"...मोदी अब गए.मोदी बोल रहे हैं कि वे अवतार हैं अवतार...4 जून को हमारी सरकार बनेगी.
RJD प्रमुख के इस बयान पर अब बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलवार करते हुए कहा है कि "लालू यादव तो अपने बारे में भी बहुत भविष्यवाणी करते थे तो वे 12 साल के लिए कहां चले गए? वे दिन में सपने देख रहे हैं."