आउटर मणिपुर के 6 पोलिंग बूथों पर मंगलवार को दोबारा वोटिंग जारी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान यहां हिंसा और EVM तोड़ने का मामला सामने आया था. 6 पोलिंग सेंटर पर हुई वोटिंग को इलेक्शन कमीशन ने जीरो अनाउंस करते हुए 30 अप्रैल को दोबारा वोटिंग का आदेश दिया था.
जहां चुनाव आयोग ने इन बूथों पर हिंसा और गैरकानूनी तरीके से मतदान की बात कही थी वहीं मणिपुर कांग्रेस ने भी बूथ कैप्चरिंग और जबरन वोट डाले जाने की शिकायत करते हुए दोबारा वोटिंग कराने की अपील की थी.
चुनाव आयोग ने Representation of the People Act 1951 की धारा 58 (2) और 58 ए (2) के तहत यह निर्देश दिया था. इलेक्शन कमीशन का कहना था कि इन बूथों पर EVM तोड़ी गई थीं और हिंसा की खबरें भी सामने आई थीं.
SC ने बलात्कार पीड़िता के माता-पिता का मन बदलने पर गर्भपात का आदेश वापस लिया