RJD manifesto: आरजेडी ने परिवर्तन पत्र नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने परिवर्तन पत्र के नाम से इसे जारी करते हुए कहा है कि जनता को वो 24 वचन दे रहे हैं.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...'परिवर्तन पत्र' के जरिए 24 जन वचन हम लाए हैं... अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम देशभर में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम हम करेंगे...आने वाले 15 अगस्त को आपको बरोज़गारी से आज़ादी मिलनी शुरू हो जाएगी। 15 अगस्त से नौकरी देने की प्रक्रिया हम शुरू कर देंगे। आने वाले रक्षा बंधन से गरीब परिवारों की हमारी बहनों को हर साल 1 लाख रुपए की सहायता राशि देंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा...बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा हम दिलाएंगे"
'परिवर्तन पत्र' जारी करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ''हम ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) लागू करेंगे... बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा हम दिलाएंगे।''
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "एक बात स्पष्ट है कि हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि बिहार को हम कैसे विकसित करें... जो हम लोग कर सकते हैं, हमने वही प्रण लेकर आप लोगों के सामने रखा है... 15 अगस्त से नौजवानों को बेरोजगारी से आजादी मिलनी शुरू हो जाएगी और अगर भारत में हमारी सरकार बनती है तो हम रक्षाबंधन से हमारी गरीब बहनों को 1 लाख रुपये प्रति वर्ष देंगे... जनता मालिक है और जहां भी हम जा रहे हैं वहां हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है..."