Rohan Gupta Resigns: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और गुजरात के पूर्व कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. अपने इस्तीफे में रोहन गुप्ता ने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
उनका कहना है कि कांग्रेस में अब कुछ लोगों की चलती है और पार्टी पर उनका अधिकार हो गया है. पार्टी दिशाहीन हो गयी है और इसे संभालनेवाला कोई नहीं है. रोहन गुप्ता ने कहा कि "पार्टी में पिछले डेढ़ साल से दशा और दिशा तय नहीं है. राष्ट्रवाद और सनातन धर्म पर पार्टी का विचार हमें पता नहीं. हम पार्टी को डिफेंड करते थे लेकिन क्या कहुं समझ नहीं आता था"
इससे पहले उन्होने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए कांग्रेस का टिकट अहमदाबाद पूर्व से वापस कर दिया था. उन्होने कहा कि उनके पिता के साथ पार्टी ने विश्वासघात किया.
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होने कहा कि कांग्रेस के एक वामपंथी विचारधारा वाले नेता की पार्टी में काफी चलती है.
रोहन गुप्ता ने बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद कहा, "मोदी का जो सपना है देश के लिए उसे देखकर लगा कि हमें भी इस सपने में योगदान देना चाहिए."
Lok Sabha Election: बीएसपी को बड़ा झटका, सांसद मलूक नागर RLD में हुए शामिल