कर्नाटक में वोटिंग के बीच फ्लाइंग सर्विलांस टीम ने 4.8 करोड़ रुपये कैश जब्त किया है. इस संबंध में चिक्कबल्लापुरा लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट के. सुधाकर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. बीजेपी उम्मीदवार के. सुधाकर के खिलाफ गुरुवार को मदनायकनहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक FIR में के. सुधाकर के के खिलाफ चुनाव पर अनुचित प्रभाव डालने का मामला दर्ज है.
बता दें कि शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. कुल 1202 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इन 88 लोकसभा सीटों में मणिपुर की बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां पहले चरण में भी वोट डाला गया था. बाहरी मणिपुर की 15 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान हुआ था. जबकि, 13 अन्य सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हो रही है.
EVM-VVPAT Case: SC ने बैलेट पेपर से मतदान और पर्चियों से मिलान की याचिका खारिज की, दिया ये सुझाव