Lok Sabha Election Result 2024 Rajasthan: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश और हरियाणा की तरह राजस्थान में भी बड़ा झटका लगा है. राज्य की 25 में से सिर्फ 14 लोकसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली है जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 11 सीट पर कब्जा जमाने में सफल रहा.
कांग्रेस ने राज्य में दस साल में पहली बार खाता खोला है. कांग्रेस के खाते में आठ सीट आई हैं. बीजेपी ने 2014 के आम चुनाव में राज्य की सभी 25 संसदीय सीटों पर जीत हासिल की थी. 2019 में भी एनडीए ने सभी सीटें जीतीं थीं. लेकिन इस बार बीजेपी को मात्र 14 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. राजस्थान में कांग्रेस ने वापसी की. अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ने मिलकर पार्टी के लिए खूब मेहनत की. लेकिन सचिन पायलट कांग्रेस की जीत के ‘हीरो’ के रूप में उभरे. इसके पीछ कई वजह हैं-
राजस्थान में कांग्रेस को इन 8 सीटों पर मिली जीत-
राजस्थान में अगर कांग्रेस के सभी आठ विजयी उम्मीदवारों की बात करें तो- गंगानगर से कुलदीप इंदौरा, चुरू से राहुल कस्वां, झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव, दौसा से मुरारी लाल मीणा, टोंक सवाई माधोपुर से हरीश मीणा, बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल शामिल हैं. जो सचिन पायलट और अशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं.
हालांकि यहां एक चौकाने वाली बात ये कि राजस्थान की जालोर लोकसभा सीट से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव हार गए.
ये भी पढ़ें: UP के दो लड़कों ने किया कमाल, जानिए क्या थी अखिलेश यादव की रणनीति ?