Sachin-Gehlot की जोड़ी का धमाल, Rajasthan में कांग्रेस ने किया कमाल !

Updated : Jun 05, 2024 15:31
|
Editorji News Desk

Lok Sabha Election Result 2024 Rajasthan: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश और हरियाणा की तरह राजस्थान में भी बड़ा झटका लगा है. राज्य की 25 में से सिर्फ 14 लोकसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली है जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 11 सीट पर कब्जा जमाने में सफल रहा.

कांग्रेस ने राज्य में दस साल में पहली बार खाता खोला है. कांग्रेस के खाते में आठ सीट आई हैं. बीजेपी ने 2014 के आम चुनाव में राज्य की सभी 25 संसदीय सीटों पर जीत हासिल की थी. 2019 में भी एनडीए ने सभी सीटें जीतीं थीं. लेकिन इस बार बीजेपी को मात्र 14 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. राजस्थान में कांग्रेस ने वापसी की. अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ने मिलकर पार्टी के लिए खूब मेहनत की. लेकिन सचिन पायलट कांग्रेस की जीत के ‘हीरो’ के रूप में उभरे. इसके पीछ कई वजह हैं- 

  • राजस्थान में कांग्रेस को जिन आठ सीटों पर जीत मिली, उनमें 5 उम्मीदवार सचिन पायलट समर्थक बताए जाते हैं. 
  • सचिन ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी थी
  • सचिन पायलट का सबसे ज्यादा प्रभाव दौसा सीट पर था
  • दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा 2,37,340 वोटों से चुनाव जीते
  • जीत का ये मार्जिन सभी जीते कांग्रेस प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा है
  • टोंक-सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर, झुंझुनू , धौलपुर-करौली, भरतपुर सीट कांग्रेस के खाते में गई
  • सचिन पायलट के समर्थकों ने यहां जीत का परचम फहराकर कांग्रेस की वापसी कराई
  • कांग्रेस को पूर्वी राजस्थान में ही ज्यादातर सफलता मिली है. 
  • इसी क्षेत्र में सचिन पायलट का सबसे ज्यादा प्रभाव है.
  • पायलट की मेहनत की बदौलत कांग्रेस भरतपुर सीट जीती
  • जबकि भरतपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृहनगर है
  • फिर भी भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव जीतीं 
  • सचिन पायलट ने ही संजना जाटव को टिकट दिलवाई थी

राजस्थान में कांग्रेस को इन 8 सीटों पर मिली जीत- 
राजस्थान में अगर कांग्रेस के सभी आठ विजयी उम्मीदवारों की बात करें तो- गंगानगर से कुलदीप इंदौरा, चुरू से राहुल कस्वां, झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव, दौसा से मुरारी लाल मीणा, टोंक सवाई माधोपुर से हरीश मीणा, बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल शामिल हैं. जो सचिन पायलट और अशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं.

हालांकि यहां एक चौकाने वाली बात ये कि राजस्थान की जालोर लोकसभा सीट से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव हार गए.

ये भी पढ़ें: UP के दो लड़कों ने किया कमाल, जानिए क्या थी अखिलेश यादव की रणनीति ?

Sachin Pilot

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा