Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें फेस के लिए मुंबई में जारी मतदान के बीच भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ वोट डाला. इस दौरान सचिन काफी खुश भी नजर आए.
इस दौरान सचिन ने मीडिया से भी बात की. जिसमे उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा, मैं भारतीय चुनाव आयोग (ECI) का नेशनल आइकन हूं तो मैं चुनावी प्रक्रिया में मतदाता जागरूकता बढ़ाने और वोट की अहमियत समझाने के लिए इसमें शामिल था. बतौर भारतीय मुझे ऐसा करने पर गर्व है. मैं कहना चाहूंगा कि समस्याएं इसलिए होती हैं, क्योंकि एक तो आप बिना सोचे-समझे काम करते हैं और दूसरा आप सिर्फ सोचते रहते हैं लेकिन काम नहीं करते. मैं लोगों से आग्रह करूंगा कि वे अपना वोट डालें. यह हमारे देश के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.'
सचिन के साथ इस दौरान उनकी पत्नी अंजली और बेटी सारा नजर आईं. इसके बाद इसे लेकर चर्चा तेज हो गई कि सारा और अंजली वोट डालने क्यों नहीं पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, अंजली और सारा पोस्ट-ग्रेजुएशन दीक्षांत समारोह के कारण मुंबई नहीं आ सकीं.
IPL 2024 के प्लेऑफ के सभी मुकाबले कब, कहां और किस समय से शुरू होंगे? जानें पूरा शेड्यूल