Brij Bhushan Singh के बेटे को टिकट देने पर भड़के पहलवान...बजरंग, संगीता, साक्षी ने उठाए सवाल

Updated : May 02, 2024 22:59
|
Editorji News Desk

Brij Bhushan Singh Vs Wrestlers: महिला पहलवानों से कथित यौन उत्पीड़न के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे करण को टिकट दिए जाने को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. ओलंपिक विजेता और पहलवान साक्षी मलिक, संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया ने भी इस पर सवाल खड़ा किया है. संगीता ने कहा है कि इसे देखकर महिला पहलवान क्या सोच रही होंगी. जबकि बजरंग पूनिया ने कहा है कि ये देश का दुर्भाग्य है. वहीं, साक्षी मलिक ने एक्स पर लिखा, 'देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया.' बता दें कि बृजभूषण सिंह कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष हैं. और बीजेपी ने यूपी की कैसरगंज सीट से बृजभूषण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है. 

संगीता फोगाट ने क्या कहा ?
पहलवान संगीता फोगाट ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, 'मौन हूं. बस इस खबर को देखे जा रही हूं. बृजभूषण के बेटे को टिकट देने की खबर पढ़कर देश की महिला खिलाड़ी क्या सोच रही होगीं. देश की वे महिलाएं क्या सोच रही होगीं जिन्होंने ये सब फेस किया है. महिलाओं के लिए देश नहीं.'

ये बोल बजरंग पूनिया
बजरंग पूनिया ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, "बीजेपी अपने आपको दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी मानती है पर अपने लाखों कार्यकर्ताओं में से बृजभूषण के बेटे को टिकट दिया, वो भी जब प्रजव्वल रेवन्ना के मामले पर बीजेपी घिरी हुई है. पंजाब हरियाणा के आंदोलनों में एक नारा यहां के लोग लगाते हैं, 'सरकारों से ना आस करो, अपनी रखवाली आप करो.'

इसके बाद बजरंग पूनिया ने लिखा, "यह देश का दुर्भाग्य है कि मेडल जीतने वाली बेटियां सड़कों पर घसीटी जाएंगी और उनका यौन शोषण करने वाले के बेटे को टिकट देकर सम्मानित किया जाएगा."

साक्षी मलिक ने भी उठाए सवाल
पहलवान साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दिए जाने को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. साक्षी मलिक ने एक्स पर लिखा है, 'देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया.'

उन्होंने कहा है कि, 'बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी तो दूर की बात है, उनके बेटे को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने आज उनके बेटे को टिकट देकर देश की करोड़ों बेटियों के हौसले को तोड़ दिया है.' साक्षी मलिक ने अपने पोस्ट में मौजूदा सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा है, 'टिकट जाएगी तो एक ही परिवार में, क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमजोर होती है ?'

ये भी पढ़ें: विदेश से पढ़ाई, शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी...जानें कौन है कैसरगंज से BJP उम्मीदवार Karan Bhushan Singh

Brij Bhushan Singh

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा