Sand Art: 500 Kg आम की मदद से वोटिंग का खास संदेश, आपने देखा ये अद्भुत VIDEO

Updated : May 25, 2024 12:59
|
Editorji News Desk

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के छठे चरण के बीच मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) ने ओडिशा के पुरी बीच में एक कलाकृति तैयार की. सैंड आर्टिस्ट ने ये आर्टवर्क 500 किलो आम की मदद से तैयार की. उन्होंने इस कलाकृति के जरिए मतदाताओं से वोट करने की अपील की. इस कलाकृति में उन्होंने एक संदेश भी लिखा. उन्होंने लिखा- 'चुनाव का पर्व, देश का गर्व.' 'आपका वोट आपकी आवाज' यानी (योर वोट योर वॉइस). सुदर्शन पटनायक ने बताया कि उन्हें अपने इंस्टीट्यूट के छात्रों के साथ मिलकर इस कलाकृति को पूरा करने में पांच घंटे का वक्त लगा.

लोकसभा चुनावों के छठे चरण में शनिवार को एक केंद्र शासित प्रदेश समेत आठ राज्यों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है.

कहां कितनी सीटों पर वोटिंग ?
इन आठ राज्यों में दिल्ली की सभी सात सीटों पर
हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान हो रहा है
इसके अलावा बिहार की आठ सीटों पर
जम्मू और कश्मीर की एक सीट पर
झारखंड की चार सीटों पर
ओडिशा की छह सीटों पर
उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर और
पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है.

छठे चरण की हॉट सीटें कौन सी हैं ?
छठे चरण की 58 में से प्रमुख सीटें हैं- नई दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और चांदनी चौक और उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर और आज़मगढ़.

इनके अलावा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-रजौरी, पश्चिम बंगाल की तामलुक मेदिनीपुर, हरियाणा की करनाल, कुरुक्षेत्र, गुड़गांव, रोहतक और ओडिशा की भुवनेश्वर, पुरी और संबलपुर सीटें प्रमुख हैं.

लोकसभा चुनाव के इस चरण में कई महत्वपूर्ण सीटें हैं, जहां कई दिग्गज नेताओं का भविष्य EVM में बंद होगा.

संबित पात्रा
संबित पात्रा बीजेपी के मुखर प्रवक्ता हैं. वो ओडिशा से आते हैं और पुरी संसदीय सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

धर्मेंद्र प्रधान
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के संबलपुर सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

महबूबा मुफ़्ती
जम्मू कश्मीर की अनंतनाग राजौरी सीट से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती चुनावी मैदान में हैं. लेकिन विपक्षी इंडिया गठबंधन में होने के बावजूद नेशनल कांफ्रेंस ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है. यहां से नेशनल कांफ्रेंस ने मिया अल्ताफ़ को उतारा है.

मेनका गांधी
उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट से दोबारा पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी खड़ी हैं. इस बार उनके बेटे वरुण गांधी को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है.

मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने हरियाणा की करनाल सीट से मैदान में उतारा है.

दिल्ली में घमासान
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है. यहां चार सीटों पर आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस लड़ रही है.

बांसुरी स्वराज
नई दिल्ली सीट से भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज मैदान में हैं. वो पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. वे पेशे से वकील हैं.

सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी के नेता हैं और नई दिल्ली लोकसभा सीट के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे हैं.

कन्हैया कुमार Vs मनोज तिवारी
उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से बीजेपी के वर्तमान सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी और कांग्रेस प्रत्याशी जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार आमने सामने हैं.

नवीन जिंदल
उद्योगपति और कांग्रेस से सांसद रहे नवीन जिंदल ने हाल ही में पाला बदल कर बीजेपी का दामन थाम लिया था और बीजेपी ने उन्हें कुछ ही घंटों बाद कुरुक्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था.

यूपी में आजमगढ़ सीट
उत्तर प्रदेश की चर्चित सीटों में से एक है आजमगढ़, जिसे समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन वहां से अखिलेश यादव के सीट खाली करने के बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ मुलायम सिंह परिवार के सदस्य धर्मेंद्र यादव से जीत गए थे. इस बार भी धर्मेंद्र यादव मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें: Kejriwal Casts Vote: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने डाला वोट, जानें परिवार संग कहां कितना मतदान?

sand art

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा