Sanjay Nirupam: कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में करीब शामिल हो गए हैं. निरुपम की पत्नी और बेटी समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने शिंदे की शिवसेना का हाथ थाम लिया है. संजय निरुपम के कांग्रेस से इस्तीफे को महाराष्ट्र में पार्टी को बड़ा झटका माना जा रहा है. इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने कहा कि 'बालासाहेब ने संजय निरुपम को दो बार राज्यसभा भेजा. वो चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें पार्टी के लिए काम करने के लिए कहा तो उन्होने कुछ नहीं मांगा और पार्टी में शामिल हो गये. मैं उनका स्वागत करता हूं. देर आए, दुरुस्त आए'
इसपर संजय निरुपम ने कहा कि "मैं आपका विश्वास टूटने नहीं दूंगा."