'EXIT Poll बीजेपी दफ्तर में हुआ तैयार...' ये आरोप लगाया आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने. जिसपर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है.
क्या बोले संजय सिंह ?
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, 'ये एग्जिट पोल बीजेपी के दफ्तर में तैयार किया गया है...आप ऐसे आंकड़े दे रहे हो जिस पर लोग हंस रहे हैं....मैं समझता हूं कि ये मोदी सरकार का एग्जिट पोल है ये जनता के वास्तविक निर्णय से कही दूर-दूर तक मैच नहीं करता। जो जनता का एग्जिट पोल है उसमें INDIA गठबंधन को 295 से अधिक सीट मिलेगी...'
क्या बोले गिरिराज सिंह ?
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'PM मोदी की विश्वसनीयता और विपक्ष के असली चेहरे को लोग जान गए हैं... देश ने PM मोदी को स्वीकारा और 'खटाखट' 'फटाफट' करने वालों को वापस भेज दिया... बिहार में हम पिछले(लोकसभा चुनाव) नतीजे के करीब रहेंगे... यह कांग्रेस का नाटक है, वे 4 जून को भी यही कहेंगे कि EVM खराब है, ये जनता का फैसला नहीं है, ये EVM का फैसला है. उन्हें सिस्टम और देश के लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है.'
ये भी पढ़ें: 'अगर मोदी तीसरी बार PM बने तो मैं सिर मुंडवा लूंगा...' AAP के किस बड़े नेता ने किया ये दावा ?