Sarvesh Singh: मुरादाबाद से बीजेपी उम्मीदवार सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया . उन्हें हार्ट अटैक के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को ही मुरादाबाद लोकसभा सीट पर मतदान हुआ था. पूरे चुनाव में सर्वेश सिंह बीमारी के चलते प्रचार में एक्टिव नहीं रह सके हालांकि उन्होने शुक्रवार को वोट डाला. वोटिंग के बाद उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. आनन फानन में उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने एम्स रेफर कर दिया. एम्स में ही शनिवार को उन्होने अंतिम सांसे ली. इसकी पुष्टि बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता ने की है
बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से वर्ष 1991, 1993, 1996, 2002 औप 2012 यानी कुल पांच बार विधायक निर्वाचित हुए थे. वह वर्ष 2014 में सांसद चुने गए लेकिन 2019 में उन्हें समाजवादी पार्टी के एसटी हसन के हाथों हार स्वीकार करना पड़ा. सर्वेश सिंह के बेटे सुशांत सिंह भी बीजेपी के विधायक हैं. वो बिजनौर जिले की बड़ापुर विधानसभा सीट से 2022 में जीते थे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश के निधन पर शोक व्यक्त किया।