VIDEO: जूता पॉलिटिक्स...स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका जूता, आरोपी ने 'योगी बाबा जिंदाबाद' के लगाए नारे

Updated : May 03, 2024 21:26
|
Editorji News Desk

Shoes Attack On Swami Prasad Maurya: स्टेज पर स्वामी प्रसाद मौर्य भाषण दे रहे हैं...और तभी उनपर जूता अटैक हो जाता है. पुलिस का कड़ा पहरा होने के बावजूद एक युवक मंच के करीब आता है...और स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ जूता फेंकता है...हालांकि इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच जाते हैं और जूता उनके बगल में लगे ट्राइपोड पर लगता है. इसके बाद आरोपी दूसरा जूता पुलिस पर फेंकता है. इतने में ही मौके पर मौजूद पुलिस आरोपी को दबोच लेती है.

आगरा के फतेहाबाद का VIDEO
पुलिस की गिरफ्त में होने के बावजूद आरोपी काला झंडा निकालकर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ नारेबाजी करता है. पुलिस की पिटाई से खुद को बचाने के लिए आरोपी युवक 'योगी बाबा जिंदाबाद' के नारे भी लगाता है. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. और ये पूरा वीडियो आगरा के फतेहाबाद का बताया जा रहा है. 

किसने ली हमले की जिम्मेदारी ?
बता दें कि आगरा पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को भी रोकने का प्रयास किया गया था और इस काफिले के काले झंडे भी दिखाए गए थे. वहीं पूर्व मंत्री के काफिले पर स्याही भी फेंकी गई और स्वामी प्रसाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी ने बयान जारी कर इस पूरी घटना की जिम्मेदारी ली है.

स्वामी ने रामायण पर दिया था विवादित बयान  
याद हो कि समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी अलग पार्टी बनाई है, जिसका नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी है. इस पार्टी ने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतारे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने रामायण और सानतन को लेकर भी काफी विवादित बयान दिए हैं. उनके इन बयनों पर काफी विवाद भी हुआ, इतना नहीं जब वह सपा में थे तो इनके बयानों को लेकर सपा के कुछ नेताओं ने भी नाराजगी जताई थी. इसके बाद भी उन्होंने कई ऐसे बयान दिए दो विवादस्पद थे.

ये भी पढ़ें: Sanjay Nirupam: कांग्रेस को महाराष्ट्र में झटका, सीएम शिंदे की मौजूदगी में संजय निरुपम शिवसेना में शामिल 

Swami Prasad Maurya

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा