पीएम मोदी के खिलाफ कॉमेडियन श्याम रंगीला ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कॉमेडियन श्याम रंगीला ने कहा कि वो पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. इस संबंध में श्याम रंगीला ने एक वीडियो X पर भी पोस्ट किया.
श्याम रंगीला ने इस वीडियो में कहा कि उनके चुनाव लड़ने के पीछे एक कारण है...बीते दिनों सूरत में जो हुआ और इंदौर में जो हुआ...उसे देखते हुए लगता है कि कहीं ऐसा न हो कि वाराणसी में भी ऐसा ही हो जाए. श्याम रंगीला बोले- लोकतंत्र में एक व्यक्ति भी वोट देना चाहता है तो वो इसके लिए पूरी तरह स्वतंत्र है.
कॉमेडियन श्याम रंगीला ने कहा कि वाराणसी की जनता उन्हें बुला रही है और वो मोदी जी को उन्हीं की भाषा में जवाब देने आ रहे हैं...चुनाव को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि पहली बार लड़ रहा हूं, आप सभी लोगों के भी तन-मन और धन की आवश्यक्ता होगी तो जितना भी संभव हो सपोर्ट करें.
Goldy Brar: 'जिंदा है गोल्डी बरार', अमेरिका ने मौत की खबरों का किया खंडन...दी ये सफाई