Haryana: 2016 में रिलीज हुई आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म कपूर एंड सन्स का गाना 'कर गई चुल' याद है आपको. इसके गायक फाजिलपुरियां अब राजनीतिक में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. गुरुग्राम से जेजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. दरअसल जेजपी हरियाणा के सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है लेकिन गुरुग्राम से उम्मीदवार फाजिलपुरिया की चर्चा हर तरफ है.
फाजिलपुरिया का नाम उस वक्त भी सुर्खियों में आया था जब एल्विश यादव को सांपो के जहर कि तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव और फाजिलपुरिया का कुछ महीने पहले 32 बोर गाना रिलीज हुआ था जिसमें सांपों का इस्तेमाल किया गया.
फाजिलपुरिया ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा था कि सांपों का इस्तेमाल सिर्फ म्यूजिक वीडियो के लिए किया गया था. फाजिलपुरिया के खिलाफ बादशाहपुर पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और अश्लील गाना की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.
ये भी देखे : Lok Sabha Elections: 'निचली जातियों की विरोधी है कांग्रेस...'राहुल की टिप्पणी पर शिवराज ने दिया जवाब
फाजिलपुरिया का असली नाम राहुल यादव है. वो गुड़गांव के एक छोटे-से गांव फाजिलपुर झरसा के रहने वाले हैं इसलिे उन्होने गांव को मशहूर करने के इरादे से अपना नाम राहुल से बदलकर फाजिलपुरिया रख लिया. फाजिलपुरिया एक बिजनेस फैमिली से हैं, लेकिन उन्हें बचपन से ही कुछ अलग करने की चाहत थी.
राहुल की शुरुआती पढ़ाई गुड़गांव के सेक्टर 31 के एक प्राइवेट स्कूल से हुई. यहां उन्होंने एक्स्ट्रा एक्टिविटीज पर ज्यादा फोकस किया. स्कूल के दौरान राहुल अक्सर सिंगिंग, प्ले और डांस कॉम्पिटीशन में शामिल होते थे. स्कूल से निकलने के बाद उन्होंने अपने गाने पर फोकस किया.
'चुल्ल' फाजिलपुरिया का पहला सॉंन्ग है. उनके मुताबिक, साल भर की रिसर्च के बाद ये गाना तैयार हो पाया था. इसके लिए उन्हें पंजाब के कई स्टूडियोज के चक्कर भी लगाने पड़े. इसके बाद ये गाना तैयार हुआ. बॉलीवुड में हरियाणवी और रैप सॉन्ग के लिए फाजिलपुरिया मशहूर हैं.
फाजिलपुरिया को जेजेपी अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का करीबी माना जाता है. गुरुग्राम में यादव वोटरों की अच्छी खासी संख्या को देखते हुए फाजिलपुरिया को जेजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है. मौजूदा सांसद राव इंद्रजीत सिंह को एक बार फिर बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.
ये भी देखे : West Bengal: कोलकाता पुलिस और बीजेपी समर्थकों में झड़प, त्रिपुरा सीएम माणिक साहा के रोड शो को रोका गया