CPI (M) महासचिव सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी के बयानों को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. इस संबंध में येचुरी ने निर्वाचन आयोग को एक शिकायत दी है जिसमें कथित तौर पर PM मोदी के बयानों को ‘‘राम के मुद्दे पर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा’’ देने वाला बताया है.
सीताराम येचुरी ने देश के विभिन्न हिस्सों में पीएम मोदी पर प्रचार अभियान के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा, चुनाव प्रचार के समय सभी को मर्यादा बनाए रखने की जरूरत है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा. इसी कड़ी में सभी राजनीतिक दलों के नेता रैली और चुनावी जनसभाओं में एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था, "इन लोगों ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बहिष्कार किया था." विपक्षी दलों के नेताओं ने भी पीएम मोदी समेत बीजेपी नेताओं पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया था.
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को बताया 'बब्बर शेर', वोटिंग से पहले दिया ये मैसेज