लोक सभा चुनावों की तैयारियों के बीच कांग्रेस के नेताओं ने एक बड़ी प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर मोदी सरकार पर आरोप लगाया है, इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 'हम लोकतंत्र को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ है. प्रधानमंत्री कांग्रेस को अपाहिज करने की कोशिश कर रहे हैं. ये बेहद गंभीर मसला है, लोकतंत्र पर हमला है'.