Telangana Foundation Day: तेलंगाना स्थापना दिवस पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तेलंगाना के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.
उन्होने कहा कि "मेरे भाईयो और बहनों को नमस्कार, आज तेलंगाना स्थापना दिवस के मौके पर मैं मां तेलंगाना के उन अनगिनत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुरु करना चाहती हूं जो इस राज्य के निर्माण के लिए शहीद हुए. मैनें 2004 में करीमनगर में तेलंगाना के लोगों से वादा किया था कि कांग्रेस पार्टी उनके अलग होने के सपने को पूरा करेगी. इस बयान के बाद हमारी पार्टी में भी असहमति हुई और कई लोगों ने हमारी पार्टी छोड़ी लेकिन मैनें वादा पूरा किया"
उन्होने कहा, "...पिछले 10 सालों में तेलंगाना के लोगों ने मुझे बहुत सम्मान और प्यार दिया है। आपने हमारी पार्टी को एक समृद्ध और विकसित तेलंगाना के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरा करना अपना कर्तव्य समझती हूं. आज इस शुभ दिन पर मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि तेलंगाना में रेवंत रेड्डी के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार अपनी गारंटी को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मैं आप सभी को 10वें तेलंगाना स्थापना दिवस के अवसर पर उसकी प्रगति और उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देती हूं"