Faizabad : फैजाबाद (अयोध्या) से विजयी सपा नेता अवधेश प्रसाद ने अपनी जीत के लिए जनता को धन्यवाद करते हुए कहा है कि "यह चुनाव हमने नहीं अयोध्या की जनता ने जीता है... ये (भाजपा) राम को लाए हैं? ये राम को लाने वाले लोग नहीं हैं, ये राम के नाम पर व्यापार करने वाले लोग हैं, इनकी सारी पोल खुल गई. ये ढोंगी लोग हैं. प्रधानमंत्री खुद यहां से लड़ना चाहते थे लेकिन जब उन्हें खूफिया रिपोर्ट मिली कि यह सीट सुरक्षित नहीं है तो उन्होंने अपने पैर पीछे कर लिए.
आपको बता दें कि फैजाबाद सीट में ही अयोध्या नगरी आती है, जहां भगवान राम का भव्य राम मंदिर बनने के बाद माना जा रहा था कि ये सीट भाजपा के लिए बहुत आसान है, लेकिन लोक सभा चुनाव के परिणामों में ये सीट सबसे चौंकाने वाली रही. सपा के अवधेश प्रसाद 54,567 वोटों से जीते हैं. उनको कुल 5,54,289 वोट मिले. यहां से लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट हासिल हुए.