Bengal: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आयी हैं. इसमें देखा जा सकता है कि बीजेपी उम्मीदवार प्रणत टुडू भाग रहे हैं और सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ तेजी से दौड़ रहे हैं.
यहां तक कि कैमरामैन भी दौड़ते भागते वीडियो में दिख रहे हैं. बीजेपी ने इसको लेकर टीएमसी पर हमले का आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने काफिले पर उस समय हमला कर दिया जब बीजेपी प्रत्याशी टुडू राज्य के पश्चिम मिदनापुर जिले के गरबेटा इलाके में एक पोलिंग बूथ का दौरा कर रहे थे.
आरोप है कि अचानक इनपर पथराव किया गया हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने प्रणत टुडू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी की कार क्षतिग्रस्त हो गयी. बीजेपी के आरोप पर टीएमसी का कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी के सुरक्षाकर्मी ने एक महिला से मारपीट की और उस पर हमला किया. टीएमसी ने कहा कि महिला वोटिंग के लिए कतार में खड़ी थी